भूल भुलैया-3 का टीजर रिलीज- विद्या बालन की वापसी

Mon 30-Sep-2024,01:01 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भूल भुलैया-3 का टीजर रिलीज- विद्या बालन की वापसी
  • भूल भुलैया- 3 इस साल लंबे प्रतीक्षा के बाद आने वाली फिल्म है। फिल्म के महत्वपूर्ण रोल  मंजुलिका के रूप में एक बार फिर विद्या बालन की वापसी हुई है। भूल भुलैया- 3 में क्या नया होगा इसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है। 

  • भूल भुलैया,  भूल भुलैया- 2 के बाद  बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया- 3 कितना सफलता अर्जित कर पायगी यह तो दिवाली का समय बताएगा कि किसकी होगी इस बार दिवाली। 

Maharashtra / Mumbai :

मुंबई/ भूल भुलैया-3 का  टीजर रिलीज होने के बाद एक बार फिर दर्शकों को अक्षय कुमार की याद जरूर आएगी। भूल भुलैया-2 कार्तिक आर्यन के साथ बनी वहीं एक बार फिर भूल भुलैया-3 में कार्तिक आर्यन फिल्म की बागडोर संभाले नजर आ रहे है। फिल्म का टीसर रिलीज हो गया है।

विद्या बालन की वापसी के साथ-साथ तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन की जोड़ी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आयंगे।

भूल भुलैया- 3 विद्या बालन

भूल भुलैया- 3 इस साल लंबे प्रतीक्षा के बाद आने वाली फिल्म है। फिल्म के महत्वपूर्ण रोल  मंजुलिका के रूप में एक बार फिर विद्या बालन की वापसी हुई है। भूल भुलैया- 3 में क्या नया होगा इसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है। 

निर्देशक अनीस बज्मी क्या एक बार फिर अपने औडियन्स को डराने और हसाने में होंगे कामयाब ?   क्या मंजुलिका का सामना कर पायेंगे कार्तिक आर्यन ? या फिर गुम  जायेँगे भूल भुलैया। अब क्या हो रूह बाबा का ।

देखना होगा कि क्या विद्या बालन एक बार फिर से मंजुलिका के रूप में भूल भुलैया 2007 की मंजुलिका को पीछे छोड़ अपने फैंस को खुश कर पाएँगी।

भूल भुलैया,  भूल भुलैया- 2 के बाद  बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया- 3 कितना सफलता अर्जित कर पायगी यह तो दिवाली का समय बताएगा कि किसकी होगी इस बार दिवाली।